BJP के प्रवक्ता ने किरण बेदी के पंजाब की नई Governor बनने का किया दावा
punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2024 - 06:38 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब व हरियाणा के पूर्व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित द्वारा कल दिए इस्तीफे के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों में नए गवर्नर के नाम को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। अभी हाल में ही भाजपा के प्रवक्ता डॉ. कमल सोई द्वारा भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट डाली गई है कि पंजाब की अगली गवर्नर पहली महिला आई.पी.एस. किरण बेदी होंगी।
बता दें कि उनके इस बयान के बीच यह बात भी सामने आई है कि जैसे ही उनके इस बयान की चर्चा में तेजी आई उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया। गौरतलब है कि अभी तक पंजाब व हरियाणा के नए गवर्नर के नाम की घोषणा नहीं हुई है। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. कमल सोई के बयान में कितनी सच्चाई है यह आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here