जहरीली शराब मामले में भाजपा ने घेरी कांग्रेस, CBI जांच की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 02:12 PM (IST)

पठानकोट (धर्मेंद्र ठाकुर): ज़हरीली शराब मामले में भाजपा की तरफ से आज पंजाब सरकार खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कैप्टन सरकार खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इस मौके बातचीत करते भाजपा नेता अश्वनी शर्मा ने कहा जहरीली शराब के कारण सवा सौ के करीब लोगों की जान गई है परन्तु पंजाब सरकार अभी भी सो रही है। सरकार को जगाने के लिए भजपा की तरफ से प्रदर्शन किये जा रहे हैं। 

उन्होंने मांग कि जहरीली शराब के कारण हुई मौतें और यह किस तरह से बेची जा रही गई है, इसकी जांच सी.बी.आई. या सिटिंग जज से करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार इस मामले की कभी भी निष्पक्ष जांच नहीं करवाएगी क्योंकि इसमें कैप्टन साहब के कई करीबियों के नाम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने नशा मुक्त पंजाब देने की बात कही थी परन्तु इसके उलट उन्होंने तो ख़ुद शराब की होम डिलीवरी करवाई और अवैध शराब की फैक्ट्रियां खोलने की मंजूरी दी, जिस के कारण काफ़ी बड़ा नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक ज़हरीली शराब से मरने वाले लोगों को इंसाफ़ नहीं मिलता तब तक भाजपा चुप नहीं बैठेगी।  

Edited By

Tania pathak