कैप्टन सरकार का 400 लग्जरी गाड़ियां खरीदना फिजूलखर्ची : चुघ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह के 80 करोड़ रुपए खर्च कर 400 लग्जरी गाड़ियां खरीदने के प्रस्तावित फैसले की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने आज निंदा करते हुए इसे फिजूलखर्ची व गरीब विरोधी फैसला है।   

चुघ ने यहां जारी बयान में कहा कि एक तरफ तो सरकार के मुखिया कैप्टन अमरेंद्र सिंह व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल जनहित की छोटी-छोटी बातों को लेकर पैसा न होने का बहाना बनाते हैं और आटा दाल स्कीम, शगुन स्कीम, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन जैसी योजनाओं को रोक रहे हैं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री, मंत्री व उनके विशेष अधिकारियों की फौज, बाबुओं के लिए लैंड क्रूजर व फार्चूनर गाड़ियां खरीदी जा रही हैं जो कि सरासर जनता के पैसे का दुरुपयोग है ।

चुघ ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने चुनावी घोषणापत्र में जनता से किए वायदों से पीछे हट रही है तथा 90 हजार करोड़ के किसानी कर्ज माफ करने की बात हो, 70 लाख नौकरियों का मामला हो, हर घर नौकरी देने का वायदा हो, किसी पर कुछ नहीं किया गया।  

Vatika