कैप्टन जी, पाक सेना के ‘हनी ट्रैप’ में फंसे सिद्धू को मंत्री पद पर रखना क्या उचित है : तरुण चुघ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:26 AM (IST)

चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुग ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा करतारपुर कॉरीडोर के संदर्भ में दिए बयान जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान की सेना व आई.एस.आई. गहरी साजिश के अधीन उपरोक्त कॉरीडोर खोलकर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रचने की सोची-समझी रणनीति अपना रहा है, को गम्भीर बताते हुए इसे पूरे देश व पंजाब के लिए भीषण खतरा करार दिया। 

चुग ने कैप्टन से सवाल किया कि क्या इतने संगीन आरोपों के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी कैबिनेट में बनाए रखना उचित है? उन्होंने कहा कि भारत के संसदीय इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि दुश्मन देश के ‘हनी ट्रैप’ में फंस कर, उसकी गेम प्लान का हिस्सा बन कर निर्वाचित जनप्रतिनिधि संविधान की शपथ लेकर कैबिनेट का महत्वपूर्ण सदस्य बना हुआ है और उसका खुलासा खुद उसी पार्टी के मुख्यमंत्री कर रहे हैं। 

Vatika