पंजाब में 10 पर SAD और 3 सीटों पर BJP लड़ेगी चुनाव, अमृतसर सीट पर गहरा मंथन

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 01:06 PM (IST)

चंडीगढ़, दिल्ली।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल की भाजपा आलाकमान के साथ हुई बैठक में सीटों को बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक पंजाब में भाजपा-अकाली गठबंधन पुराने फार्मूले पर ही चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारेगा। यानि कि अकाली 10 और भाजपा 3 ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पंजाब शिअद प्रधान सुखबीर बादल और पंजाब भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक भी शामिल थे।

अमित शाह के साथ बैठक के बाद अब भाजपा और शिअद के बीच प्रदेश स्तर पर बैठक जारी है। जिसके बाद दोनों पार्टियों के नेता चुनावी रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे। बताया जा रहा है कि शिअद नेता भाजपा से अमृतसर सीट पर चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं, जिस पर गहरा मंथन किया जा रहा है। इस सीट से केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र से चुनाव हार गए थे।  
    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News