भाजपा पंजाब में 13 सीटें जीतेगी : मनोरंजन कालिया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 04:35 PM (IST)

खन्ना  (कमल): आज लोकसभा श्री फतेहगढ़ साहिब की प्रैस कॉन्फ्रैंस पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की अध्यक्षता में खन्ना के स्थानीय गोल्डन ग्रेन क्लब में हुई। उनका साथ भाजपा प्रदेश महासचिव बिक्रमजीत सिंह चीमा, प्रदीप गर्ग (कन्वेनियर 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम) और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता इकबाल सिंह चन्नी ने दिया। इस दौरान कालिया ने पंजाब की सभी 13 सीटें जीतने का दावा किया। 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने पिछले 9 साल में मोदी सरकार द्वारा की गई अनगिनत योजनाओं में से कुछेक के बारे में रोशनी डाली, जैसे प्रधानमंत्री जन-धन योजना, जन-धन से जन सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया स्कीम, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आदि।

कालिया ने कहा कि इन सब योजनाओं के अलावा धारा 370 हटना भी कुछ कम बात नहीं है। मोदी सरकार की कर्मठता, कार्य करने का जज्बा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 9 सालों में प्रधान सेवक ने एक भी छुट्टी नहीं ली। वो दिन-रात अपने भारत के लिया निरंतर कार्यरत हैं। ऐसा प्रधान सेवक मिलना बड़े ही गौरव की बात है और तो और पिछले 9 सालों में जहां भारत के भीतर भाजपा ने इतना काम किया है, वहीं देश विदेश में भी भारत का प्रचार सीना ठोक कर किया है।अब सारा विश्व भारत की तरफ एक टूक लगाकर देखता है। भारत से दोस्ती करना चाहता है। हमारे साथ अपने संबंधों में और मधुरता और विश्वसनीयता लाना चाहता है। आज भारत तेजी से आगे बढऩे वाले देशों की गिनती में है। हम सबको चाहिए कि आने वाले चुनाव में हम मोदी के हाथ और मजबूत करें और भारत को और शक्तिशाली बनाएं। 

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में से गुरप्रीत सिंह भट्टी (हलका इंचार्ज), संजीव धमीजा (पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्षद), जङ्क्षतदर देवगन (पूर्व पार्षद), राजेश डाली (पूर्व चेयरमैन इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट, खन्ना) और अजय सूद (पूर्व चेयरमैन इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट), विजय डायमंड (पूर्व खन्ना मंडल अध्यक्ष), जसपाल सिंह लोटे (पूर्व पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष) ने उनका साथ दिया। खन्ना के जिला अध्यक्ष करणवीर सिंह ढिल्लों और जिला महासचिव रमरीश विज ने इस प्रैस कॉन्फ्रैंस को अपनी देखरेख में करवाया। इस प्रैस वार्ता दौरान खन्ना 1 के मंडल अध्यक्ष दिनेश विज और खन्ना 2 के मंडल अध्यक्ष तरुण लूंबा के अलावा में 9 हलकों के 5 जिला अध्यक्ष बुलाए गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila