भारतीय किसान यूनियन एकता की पुलिस से अपील, खेतों में जा रहे किसानों-मजदूरों न करे तंग

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 04:14 PM (IST)

चंडीगढ़ :भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंदा) ने पुलिस व सिविल प्रशासन से मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान अपने खेतों में जाने वाले किसानों व मजदूरों को बिना कारण परेशान न किया जाए। प्रवक्ता ने बताया कि कुछ ग्रामीण इलाकों से सूचनाएं आ रही हैं कि पुलिस द्वारा गांवों के बाहर नाकाबंदी करके किसानों व मजदूरों को खेतों में जाने से भी रोका जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे गेहूं की फसल का कामकाज प्रभावित हो रहा है व किसानों को मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने मांग की कि किसानों व मजदूरों को पुलिस बिना कारण परेशान करना बंद करे अन्यथा किसान इस मुद्दे को लेकर संघर्ष शुरू करेंगे। इस अवसर पर किसान नेता गुरप्रीत सिंह, भूरा सिंह, मनजीत सिंह, निर्भय सिंह, हरदयाल सिंह, जसविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Recommended News

Related News