थार के शीशों पर लगाई थी काली फिल्म, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 09:56 AM (IST)
लुधियाना (सुरिंदर): शहर के लोग लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे ही एक थार गाड़ी के चालक को काबू किया गया है, जिसने गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगा रखी थी जोकि नियमों के विपरीत है। ट्रैफिक पुलिस के जोन 6 के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर धर्मपाल ने ललतों के पास नाकाबंदी के दौरान युवक को काबू किया। उसकी गाड़ी के शीशों से मौके पर ही काली फिल्म उतारी गई। इसके साथ ही मोटी जुर्माना राशि का चालान भी किया गया है। धर्मपाल ने वाहन चालकों को नसीहत दी है कि नियमों के रूप ही अपने वाहन चलाएं अन्यथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
इसी प्रकार ट्रैफिक जोन 3 के इंचार्ज ए.एस.आई. अवतार सिंह संधू द्वारा ताजपुर रोड पर साइलेंसर बदली करवाने वाले एक बुलेट बाइक चालक का चालान किया है। युवक ने अपने बुलेट बाइक का साइलेंसर बदली करवा रखा था, जिससे पटाखे जैसी आवाज उत्पन्न हो रही थी। संधू ने डेसिबल मीटर की सहायता से उसके द्वारा द्वारा किया जा रहे ध्वनि प्रदूषण की जांच कर मोटी जुर्माना राशि का चालान किया है। उन्होंने अन्य बुलेट वाहनों के मालिकों को भी चेतावनी दी है कि अपने वाहन के साइलेंसर नियमों के अनुरूप ही लगवाए। साइलेंसर बदली करवाने वाले लोगों के लगातार चालान किए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

