अमृतसर में ‘ब्लैक फंगस’ का कहर, एक और पीड़ित मरीज की निकालनी पड़ी आंख

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 11:43 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): अमृतसर जिले में ब्लैक फंगस से पीड़ित एक और कोरोना इन्फेक्टेड की आंख निकाली गई है। यह मरीज महान नानक देव अस्पताल में उपचाराधीन थी। उसके साइनस तक फंगस जा चुका था और दिमाग तक पहुंचने की भी संभावना थी। इसलिए उसकी आंख निकाल दी गई है। इसी अब तक 6 मरीजों की एक-एक आंख निकाली जा चुकी है।

अस्पताल के मैडीकल सुपरिडेंट डा. के.डी. सिंह के मुताबिक ब्लैक फंगस एक ऐसी बीमारी है जिससे मनुष्य की आंखों की रौशनी चली जाती है। यह फंगस दिमाग तक न पहुंचे इसलिए आंख निकालनी पड़ती है। भविष्य में यह मरीज कॉस्मेटिक सर्जरी करवा कर नकली आंख बनवा सकते हैं। इससे पहले इस अस्पताल में 5 मरीजों की आंख निकाली जा चुकी है। उधर जिले में ब्लैक फंगस के 47 केस रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें से एक्टिव केस 36 हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News