पंजाब के इस जिले में Black Fungus  का कहर, मरीजों की संख्या हुई 44

punjabkesari.in Wednesday, May 26, 2021 - 10:02 AM (IST)

लुधियाना (सहगल) : स्थानीय अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 4 नए मरीज सामने आए हैं जिससे इन मरीजों की संख्या 44 हो गई है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ.रमेश भगत के अनुसार इन मरीजों में 18 मरीज जिले के रहने वाले हैं, जबकि 26 दूसरे जिलों से संबंधित हैं। अब तक ब्लैक फंगस से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से 2 मरीज लुधियाना जिले के रहने वाले थे, जबकि 4 दूसरे जिलों आदि से संबंधित थे।

 

किन लोगों को खतरा 

  • जिन मरीजों की डायबटीज कंट्रोल से बाहर, वो हाई रिस्क पर
  • स्टीरॉयड लेने वाले डायबिटिक पेशेंट को ब्लैक फंगस होने का खतरा ज्यादा
  • जिनके शरीर में इंसुलिन का लेवल कम, वो भी हाई रिस्क पर
  • एंटी कैंसर ट्रीटमेंट ले रहे मरीज को ज्यादा खतरा 
  • पुरानी बीमारी से पीड़ित लोगों को सवाधान रहने की जरूरत
  •  

 इस बीमारी के लक्षण

  • नाक से ब्लैक डिस्चार्ड या खून बहना
  • नाक बंद होना, 
  • सिरदर्द या आंखों में दर्द
  • आंखों के चारों ओर सूजन, 
  • दोहरी दृष्टि
  • आंखों का लाल होना
  • आंख बंद करने में कठिनाई
  • आंखें न खोल पाना
  • चेहरे का सुन्न हो जाना
  • कुछ चबाने या मुंह खोलने में परेशानी होना
  • चेहर पर किसी भी तरह की सूजन आना
  •  

कैसें करें बचाव

  • ऐसा कोई भी लक्षण मिलने पर तुंरत डॉक्टर से करें संपर्क करें
  •  एक्सपर्ट से करें संपर्क करें  
  •  डायबिटिक पेशेंट ब्लड शुगर को  करते रहें मॉनिटर 
  •  एंटीबायोटिक्स या एंटिफंगल की कोई भी दवा अपने आप न लें
  • डॉक्टर की सलाह से ही लें दवा 
  • डॉक्टर की जरूरी सलाह पर MRI और CT स्कैन करवाएं
  • नाक-आंख की जांच भी जरूरी 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News