पंजाब में इस तारीख के बाद कभी भी हो सकता है ''ब्लैक आउट'', जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 12:08 PM (IST)

पटियाला: नए तनख्वाह स्केल को लागू करने में हो रही देरी के खिलाफ पावरकॉम /ट्रांसको की एक दर्जन से ज्यादा यूनियनों ने संघर्ष का शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर उक्त यूनियनों के साथ सबंधित 30,000 से ज्यादा कर्मचारी 23-24 दिसंबर की रात को सामुहिक छुट्टी पर चले जाएंगे, जिस कारण पंजाब में किसी भी समय ब्लैक आउट होने के पूरे आसार हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली मुलाजिम एकता मंच पंजाब की तरफ से हरभजन सिंह और मनजीत सिंह चाहल ने बताया कि पंजाब स्टेट पावर निगम की मैनेजमेंट ने पंजाब सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर लगातार 3 दिन कर्मचारी जत्थेबंदियों के साथ मीटिंग कर अपने कर्मचारी और इंजीनियरों को वित्त सर्कुलर जारी कर नए स्केल को लागू करने का फैसला किया था। पावर निगम, ट्रांसमिशन निगम के इंजीनियरों, कर्मचारियों, अफसरों और पेंशनरों को नवंबर महीने से बढ़े वेतन जारी करने का फैसला किया था पर मैनेजमेंट ने जुबानी आदेशों के द्वारा इस फैसले पर रोक लगा दी है। इस कारण सांझे फैसले के मुताबिक 21 दिसंबर से बिजली इंजीनियर और कर्मचारी रोष दर्ज करवाएंगे।

यह भी पढ़ेंः मजीठिया पर एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद नवजोत सिद्धू की ललकार

मैनेजमेंट ने 23 दिसंबर की मीटिंग में मुलाजिमों के स्केल को लागू कर दिसंबर महीने में बढ़ी हुई तनख्वाह न दी तो कर्मचारी 23 दिसंबर की रात 12 बजे से सामुहिक छुट्टी पर चले जाएंगे। ऐसे में पंजाब में ब्लैक आउट होने की पूरी संभावना है क्योंकि सब स्टेशन चलाने वाले मुलाजिमों समेत एस.डी.ओ. के छुट्टी पर होने के कारण स्पलाई में रुकावट आएगी। उक्त मुलाजिमों के छुट्टी पर होने के कारण स्पलाई कैसे मिलेगी, यह चिंता का विषय है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News