J&K में सीजफायर का उल्लंघन के बाद पठानकोट में Black out
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:57 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पाकिस्तान की तरफ से फिर से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद पठानकोट में ब्लैकआऊट कर दिया गया है। जानकारी अनुसार सीजफायर के बावजूद LOC पर राजौरी, सांबा, अखनूर, प्रगवाल, कनचक्क, सुंदरबनी, नौशहरा इलाकों में फिर से फायरिंग शुरू हो गई है। वहीं पुंछ व राजौरी सैक्टर में ड्रोन एक्टिविटी भी देखी गई है। पाकिस्तान ने राजौरी व बारामूला में फिर से सीजफायर तोड़ा है। अब भारत का अगला action क्या होगा, इस बारे फिलहाल जानकारी बाद में सांझा की जाएगी।
बता दें कि एक तरफ जहां सीजफायर की सूचना के बाद इलाके में मिठाईंयां बांटी जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कर लोगों को एक बार फिर से दुविधा में डाल दिया है। इससे पहले खबर मिली थी कि अमरीका की तरफ से दोनों देशों के बीच समझौता करवा दिया है तथा युद्ध पर विराम लग गया है, लेकिन इसके बीच जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में फायरिंग व ड्रोन एक्टिविटी होने की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है।