नाके को देख फिल्मी स्टाईल में भगाई काली थार, पुलिस के पीछा करने पर...

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 12:54 PM (IST)

तरनतारन (राजू): अमृतसर-बठिंडा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 54 पर स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास विशेष नाके के दौरान जब एक काली थार गाड़ी (जिस पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा था) को रोका गया, तो उसमें सवार चार व्यक्ति फिल्मी अंदाज में पहले तो भाग निकले। जब पुलिस ने पीछा किया, तो थार सवारों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।

इस संबंध में सदर थाना तरनतारन की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना तरनतारन के एस.एच.ओ. अवतार सिंह ने बताया कि कल शाम जब वे विशेष नाका लगाकर चेकिंग कर रहे थे, तो एक काली थार गाड़ी नंबर P.B.02.DD.9999 आई, जिसकी खिड़की पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा था और उसमें चार युवक सवार थे। जब पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी लेने की कोशिश की, तो थार चालक तेजी से भाग निकला। पुलिस ने भी थार का पीछा किया तो पहले थार सवार भाग गए और फिर वापिस तरनतारन वापस लौटा।

पुलिस ने पीछा जारी रखा और जब वे गांव संघे की नहर के पास पहुंचे, तो थार सवार एक युवक ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन अचानक एक ट्रक और अन्य वाहन आ गए और थार सवार आरोपी भागने में सफल रहे। एस.एच.ओ. अवतार सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 125, 221, 351(3) आईपीसी, 25, 54, 59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 150 दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News