NRI युवती को ब्लैकमेल कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाला काबू

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 11:28 AM (IST)

चंडीगढ़़(सुशील): एन.आर.आई. युवती को ब्लैकमेल कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले युवक को साइबर सैल ने दिल्ली से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय दिल्ली के द्वारका निवासी मनीष लिंगवाल के रूप में हुई। मनीष एयर इंडिया में सफाईकर्मी की नौकरी करता है। साइबर सैल आरोपी को रविवार सुबह चंडीगढ़ लेकर आई और उसे ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड मांगा। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 

फेसबुक पर हुई थी युवती के साथ दोस्ती 
सैक्टर-19 निवासी और वर्तमान में यू.के. में रहने वाली एन.आर.आई. युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि एक साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती मनीष के साथ हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान उसने उसे इमोशनली ब्लैकमेल कर उससे न्यूड फोटो मंगवाई। युवती ने इंकार किया तो उसने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी। इसके बाद युवती ने उसे कुछ तस्वीरें भेज दीं। आरोपी मनीष ने उस पर दबाव डाल उसे दिल्ली साथ रहने के लिए बुला लिया। वह दिल्ली के द्वारका में उसके साथ लिव इन में रहने लगी। इस दौरान उसने उसे बताए बिना उसकी अश्लील वीडियो बना ली। मनीष से परेशान होकर वह चंडीगढ़ आकर रहने लगी। इसके बाद आरोपी ने उसे उसकी वीडियो और फोटोग्राफ्स इंटरनैट पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे 5 करोड़ रुपए मांगे।  

Vatika