इस हसीना से जरा बच के, पहले यूं फंसाती है जाल में फिर लगाती है चूना

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 12:58 PM (IST)

अमृतसर(अरुण): दर्जाचार सरकारी नौकरी का झांसा लगाकर 1 लाख की ठगी मारने के बाद में पैसे वापस मांगने पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर आत्महत्या कर लेने की धमकी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने केस दर्ज  किया है। 

पुलिस को दी शिकायत में पवन कुमार ने बताया कि करीब 3 माह पहले उसको मिली महिला दलजीत कौर पत्नी जसवंत सिंह निवासी गांव माहल जो उच्चाधिकारियों के साथ अपनी पहचान का हवाला देकर उनको सरकारी दर्जाचार नौकरी का हवाला देने लगी। उससे 1 लाख रुपए लेने के बावजूद नौकरी का कोई बंदोबस्त न करने पर उसकी तरफ से अपनी रकम वापस मांगी तो वह उस पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाते आत्महत्या करने और उसे फंसाने की धमकी देने लगी और उससे 90 हजार रुपए ओर ले लिए। महिला को हिरासत में लेकर पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर लिया। न्यू अमृतसर चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. शिव कुमार ने बताया कि अदालत में पेश करके इस महिला से बारीकी के साथ पूछताछ की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News