विवाहिता को ब्लैकमेल कर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, नामी ज्योतिषी के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 12:28 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में घटित एक सनसनीखेज व शर्मनाक मामले में सनसनीखेज जानकारी मिली है कि एक प्रसिद्ध ज्योतिषी ने एक विवाहित महिला, जो 3 बच्चों की मां बताई जा रही है, को ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार सिटी थाना पुलिस ने आरोपी ज्योतिषी अभिषेक रावल पुत्र राज कुमार रावल निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी फगवाड़ा के खिलाफ पीड़िता से दुष्कर्म करने व ब्लैकमेल करने के संगीन आरोप में सिटी थाने में मामला दर्ज किया है।

फगवाड़ा निवासी पीड़िता रजनी (काल्पनिक नाम) ने सिटी पुलिस स्टेशन को दी अपनी शिकायत में खुलासा किया है कि वह उक्त ज्योतिषी की पत्नी की सहेली है और आरोपी अक्सर पारिवारिक समारोहों आदि में अपनी सहेली के साथ उससे मिलता था। वह उसे उसकी सहेली के मोबाइल फोन पर कॉल करता था और कभी-कभी वे चैटिंग आदि भी करते थे। उसने अपने मोबाइल फोन पर सॉफ्टवेयर (वॉयस चेंजर) के जरिए अपनी सहेली (आरोपी की पत्नी) की आवाज बदल दी थी और महिला की आवाज में बात करके उसके साथ खुलेआम चैटिंग करने लगा था। इसी दौरान ज्योतिषी ने अपने दोस्त की आवाज में उसे बाजार में अपने ज्योतिषी की दुकान पर खरीदारी करने के लिए बुलाया और इस दौरान उसने उसे नशीला पेय पिलाया और बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया तथा इसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब उसे होश आया तो आरोपी अभिषेक रावल ने उससे कहा कि उसके पास उसका अश्लील वीडियो है।

इसके बाद आरोपी अभिषेक रावल ने उक्त अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने तथा उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और फिर वह उसे कई स्थानों पर ले गया जहां उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। होली के दिन भी आरोपी अभिषेक रावल ने उसके साफ इंकार के बावजूद उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसने उसकी ब्लैकमेलिंग को मानने से साफ इंकार कर दिया और भविष्य में ऐसा सब न करने को कहा।

अगले ही दिन आरोपी अभिषेक रावल ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता रजनी ने पुलिस में दर्ज मामले में बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी अभिषेक रावल पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि आरोपी ज्योतिष विद्या की आड़ में लोगों से भोली-भाली महिलाओं की अश्लील फोटो मांगता है और उसके पास कई मोबाइल फोन भी हैं, जिनमें कई आपत्तिजनक व सनसनीखेज दस्तावेज, फोटो आदि हैं, जिनकी पुलिस को उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए। पीड़िता और उसके परिजनों ने एसएसपी कपूरथला और एसपी फगवाड़ा से न्याय सुनिश्चित करते हुए आरोपी अभिषेक रावल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ज्योतिषी की गिरफ्तारी का दावा

सूत्रों ने दावा किया है कि सिटी थाना फगवाड़ा की पुलिस ने आरोपी ज्योतिषी अभिषेक रावल को गिरफ्तार कर लिया है तथा सिटी पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। हालांकि फगवाड़ा पुलिस ने किसी भी स्तर पर आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। इस बीच, आरोपी ज्योतिषी अभिषेक रावल का पक्ष जानने के तमाम प्रयासों के बावजूद उनसे संपर्क नहीं हो सका। लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस एफआईआर में उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। सूत्रों ने पीड़िता के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। यह मामला फगवाड़ा में गरमागरम चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News