Blackout के बाद Amritsar Airport पर दिल्ली से आई Flight लौटाई, यात्रियों में भगदड़

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:13 PM (IST)

अमृतसर:   भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के चलते बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन अभी भी पंजाब के कुछ इलाकों में ब्लैकआऊट जारी है। इसी बीच अमृतसर में सोमवार रात अचानक खतरे के सायर बजने के बाद शहर में ब्लैकआउट हो गया। इस दौरान इंडिगो की फ्लाइट 6E-2045, को अमृतसर में लैंड नहीं होने दिया, बल्कि उसे बीच रास्ते से ही दिल्ली वापस भेज दिया गया, जिस कारण यात्रियों में भगदड़ मच गई। 

उधर, इस संबंधी जानकारी देते डीसी. अमृतसर ने बताया है कि 12 मई रात 8:45 बजे आपको सायरन सुनाई देगा। हम सतर्क हैं और ब्लैकआउट शुरू कर रहे हैं। कृपया अपनी लाइटें बंद कर दें और खिड़कियों से दूर हो जाएं। शांत रहें, जब बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल करने का समय होगा, तो हम आपको सूचित करेंगे। बिल्कुल भी घबराएं नहीं। यह पूरी तरह से एहतियात के तौर पर किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News