Blackout! अंधेरे में डूबा Punjab का ये शहर, एक झटके में तबाह हुआ सब..

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 11:27 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला गुरदासपुर में देर शाम बहलों वाली गली में आसमानी बिजली गिरने से शहर में  ब्लैकआऊट हो गया, वहीं कुछ घरों के बिजली उपकरण जल गए तथा बिजली की तारें तक क्षतिग्रस्त हो गई।

 मोहल्ला निवासी पन्ना लाल ने बताया कि वह घर में अपने परिवार के साथ बैठा था। बरसात के चलते वह सभी एक ही कमरे में थे। इस दौरान अचानक आसमानी बिजली कड़की और सभी भयभीत हो गए।  जब हमने घर के दूसरे कमरे में जाकर देखा तो कमरे में लगी एल.सी.डी. पूरी तरह से जल चुकी थी। घर में लगा इन्वर्टर भी जल गया था। घर में बिजली सप्लाई के लिए लगाई तारें भी जल गई। पन्ना लाल ने बताया को मोहल्ले के अन्य घरों में भी आसमानी बिजली से भारी नुकसान हुआ है। 

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने लोगों को अंधेरे और तूफानी मौसम के दौरान पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे खराब मौसम में सड़कों पर न निकलें, जब तक कि कोई जरूरी काम न हो। विभाग के अनुसार राज्य में बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। हालांकि, 21 तारीख के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News