Jalandhar में इस-इस जगह सुनाई दी धमाकों की आवाज, अभी-अभी आई बड़ी Update
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:14 PM (IST)

जालंधरः जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने पंजाब के जालंधर और पठानकोट में हमला कर दिया है।
पता चला है कि जालंधर के सूरानस्सी, बस्ती शेख, गुरु नानक मिशन, मंड, अर्बन एस्टेट इलाके में एक रात करीब 9 बजे 2 से 3 धमाकों की आवाज सुनाई दी। बताया जा रहा है कि ड्रोन को हवा में भी मार गिराया गया है, जिसके बाद जालंधर में भी ब्लैकआऊट कर दिया गया है। वहीं फगवाड़ा में भी धमाके की आवाजे सुनाई दे रही है पूरे शहर में ब्लैकआऊट किया गया है।