बटाला धमाके की दिल दहलाने वाली CCTV फुटेज आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 11:49 AM (IST)

बटाला: गुरदासपुर के बटाला में स्थित पटाखा फैक्टरी में बुधवार दोपहर को हुए ब्लास्ट में 23 की मौत, जबकि 4 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।फैक्टरी में हुए धमाकों ने दर्जनों परिवार को तबाह करके रख दिया है। धमाकों ने ऐसी तबाही मचाई कि फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले कई मजदूरों के चीत्थड़े उड़ गए तो कईयों की लाशें फैक्ट्री से बाहर आ गिरी।

पंजाब केसरी  आपको ब्लाल्ट का एक्सक्लूसिव सी.सी.टी.वी. फुटेज दिखाने जा रहा है।  यह सी.सी.टी.वी. फुटेज फैक्ट्री से करीब 100 मीटर की दूरी पर मौजूद एक इमारत में लगे कैमरे का है।  इससे साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर सामान्य तौर पर लोग गुजर रहे हैं और अपने रोजमर्रा के कामों में लगे हैं।  अचानक धमाका हो गया, जिसके बाद हर तरफ धूल का गुब्बार उठा और कुछ भी दिखना बंद हो गया।

एन.डी.आर.एफ. की टीम बचाव कार्य में जुटी
हादसे के बाद एन.डी.आर.एफ. की दो टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। बताया जा रहा है कि धमाके के समय फैक्टरी में 50 से ज्‍यादा मजदूर काम कर रहे थे, जिनका अब कोई पता नहीं चल रहा है। फिलहाल मलबे में अभी भी लोगों की तलाश की जा रही है। धमाके को लेकर  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है।     

swetha