बड़ी लापरवाही: GNDU की लैब में हुआ Chemical Blast

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 11:12 AM (IST)

अमृतसर (ममता): गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के (फार्मेसी) फार्मास्यूटीकल विज्ञान विभाग में गत दिनों कैमीकल्ज़ धमाका होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस बाबत जी.एन.डी.यू प्रशासन द्वारा कोई अधिकारित तौर पर खुलासा नहीं किया गया, परन्तु इस धमाके का कारण किसी गैर फार्मास्यूटीकल विज्ञान विभाग के विद्यार्थी द्वारा बरती गई लापरवाही माना जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार बीते दिन फार्मास्यूटीकल विभाग की लैबोरटरी में बॉटनी विभाग के एक रिसर्च फैलो द्वारा अज्ञानता वश अलग-अलग कैमीकल्ज़ मिश्रणों को आपस में मिला दिया गया। इस कारण यह धमाका हुआ हैं। इस दौरान उक्त रिर्सच फैलो का दायां हाथ घायल होने साथ विभाग की बत्ती भी गुल हो गई जब कि विभाग की लैबोरटरी के समान का भी नुक्सान हुआ, परन्तु इस संबंध कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं। सुत्रों अनुसार उक्त विद्यार्थी बॉटनी विभाग की प्रो. डा. सरोज अरोड़ा के अंतर्गत रिसर्च फैलो है। फायर बिग्रेड ने मुशक्कत के साथ स्थिति संभाली। 

Vatika