खुलासाः कोरियर में नही बल्कि सीमेंट के पत्थर में हुआ था धमाका!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 01:48 PM (IST)

मोगा: कस्बा बाघापुराना में गत शाम किसी कोरियर में नहीं बल्कि सीमेंट के पत्थर में ब्लास्ट हुआ था। इस बात का खुलासा धमाके में घायल हुए छोटा राम ने किया है। 

घायल हुए युवक ने बताया कि वह गत दिवस मोगा से अपने साथी सहित कोरियर लेकर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में वह किसी काम के लिए रुके और उसका साथी काम करवाने के लिए दुकान में गया जबकि वह ख़ुद वहां पड़े एक पत्थर पर बैठ गया जब वह पत्थर से उठा तो उस समय धमाका हो गया, जिस कारण वह गंभीर रूप में घायल हो गया। 

उसने बताया कि जो कोरियर वह लेकर आए थे उसमें कोई भी धमाका नहीं हुआ। दूसरी तरफ़ इस संबंधित जानकारी देते आई.जी. रेंज कौशतुभ शर्मा ने बताया कि पुलिस हर पक्ष से मामले की जांच कर रही है। चंडीगढ़ से फोरेंसिक टीम और जालंधर से बम डिटेक्शन डिस्पोजल स्क्वायड (बम बेकार करने वाला दस्ता) भी आया हुआ है। उनका कहना है कि फ़िलहाल जांच से पहले कुछ भी कहना सही नहीं है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। 

Vatika