पंजाब के इस इलाके में धमाका! मौके पर मची भगदड़, सहमे लोग
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 02:24 PM (IST)

मोगा : मोगा में एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में भीषण विस्फोट की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, मोगा के परवाना नगर स्थित एक घर में खड़ा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर चार्जिंग पर लगा हुआ था। चार्जिंग के दौरान अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। धमाके की आवाज से लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
आग की लपटों ने पास में खड़ी एक बुलेट मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग बुझाई। दमकल कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें शाम करीब 4 बजे सूचना मिली।
आग लगने का कारण चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में शॉर्ट सर्किट होना था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर और बुलेट मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गए। घर के शीशे भी टूट गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here