संगरूर में भी कोरोना का ब्लास्ट 52 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 11:42 AM (IST)

संगरूर: पंजाब में हर दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। जानकारी मुताबिक आज ज़िला संगरूर में अभी तक कोरोना वायरस के 52 केस पॉजिटिव आए हैं। 52 केस आने से जिले में हड़कंप मच गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिवल सर्जन राज कुमार ने बताया कि पिछले दिनों नांदेड़ साहिब से आईं संगतें को अलग -अलग स्थानों पर एकांतवास किया हुआ था, जिन में से 154 के सैंपल भेजे गए थे और उस में से 52 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है।
इन्हें में से 48 संगरूर और 4 पटियाला से ताल्लुक रखते हैं। अब तक जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव की कुल संख्या 62 हो गई है।पंजाब सरकार की तरफ से कर्फ़्यू में दी ढील पंजाब के लिए घातक सिद्ध हो सकती, क्योंकि लोग कर्फ़्यू दौरान इन मामलों में बढ़ोतरी के आसार साफ़ दिखाई दे रहे हैं। 

Edited By

Tania pathak