पंजाब में 3 Blind Murder Case सुलझे, पुलिस ने किए सनसनीखेज खुलासे
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:13 PM (IST)

फरीदकोट (राजन) : एक के बाद एक हुए 3 अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। गौरतलब है कि एसपी (जांच) संदीप कुमार, डीएसपी सब-डिवीजन तरलोचन सिंह, डीएसपी सब-डिवीजन (कोटकपूरा) जतिंदर सिंह और डीएसपी (जांच) अरुण मुंडन की देखरेख में गठित टीमों ने कम समय में इन कत्ल की गुत्थी सुलझाकर अपनी सूझबूझ का उदाहरण पेश किया है।
यह जानकारी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रज्ञा जैन ने पत्रकारों के साथ साझा की। उन्होंने विस्तार से बताया कि पहली हत्या की घटना में 6-7 जुलाई की रात को संधवां में जगमोहन सिंह नामक व्यक्ति की उस समय पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने घर के पास एक खेत में काम के लिए गया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने नानकसर बस्ती संधवां के आरोपी चंद सिंह, हरबंस कौर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस हत्या का कारण रंजिश थी और आरोपियों को शक था कि हरबंस कौर और मृतक के बीच अवैध संबंध हैं। इसलिए ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।
8 जुलाई को गांव कमेआना में हुए दूसरे ब्लाइंड मर्डर में आरोपी रविंदर कुमार उर्फ सुखा निवासी श्री मुक्तसर साहिब, तेज सिंह निवासी गांव कमेआना और मनप्रीत कौर निवासी गांव कमेआना को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उनसे 315 बोर की देसी कटा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इस कत्ल का कारण यह था कि मृतक इंद्रजीत सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर का रविंदर कुमार उर्फ सुखा के साथ अवैध संबंध था, जो उसके साथ फरीदकोट में रह रहा था। जिस दौरान मनप्रीत कौर ने रविंदर कुमार और अपने पिता तेज सिंह के साथ मिलकर इंद्रजीत सिंह के कत्ल की साजिश रची और जिसके बाद रविंदर कुमार उर्फ सुखा और तेज सिंह रात को मोटरसाइकिल पर गांव कमेआना पहुंचे और फिर रविंदर कुमार ने अवैध कट्टे से इंद्रजीत सिंह का कत्ल कर दिया।
तीसरा ब्लाइंड मर्डर, जो रजनी उर्फ राजबीर कौर ने किया था, पुलिस ने मृतका रजनी के पिता गुरबख्श सिंह के बयान पर दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस टीमों ने मृतका के पति रशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कत्ल करने के लिए आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया कही का दस्ता बरामद कर लिया गया है। इसका कारण यह रंजिश थी कि आरोपी रशपाल सिंह अपनी पत्नी मृतका रजनी के साथ मारपीट करता था, जिसके कारण वह 6 महीने से उससे अलग रह रही थी। 8 जुलाई को जब मृतका अपने बच्चों से मिलने गई थी, तो आरोपी रशपाल सिंह ने कही के दस्ते से मारकर उसकी हत्या कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here