Punjab: पेशी के लिए जा रहे कैदियों की Bus में खूनी झड़प, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 07:15 PM (IST)

फरीदकोट :  पेशी के लिए जा रहे कैदियों में खूनी झड़प होने का मामला सामने है। मिली जानकारी के अनुसार फरीदकोट जेल के 4 कैदियों को मोगा पुलिस की निगरानी में सरकारी बस से माननीय अदालत मोगा में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान  रास्ते में ही इनमें बहस हो गई जिसके बाद एक कैदी को पीट-पीट कर घायल कर दिया। घायल कैदी की पहचान जसलवप्रीत सिंह निवासी मोगा के रूप में हुई है। घायल कैदी के बयानों पर स्थानीय पुलिस स्टेशन सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर CM Mann ने कसी कमर, विधायकों से की अहम बैठक

उपचाराधीन जसलवप्रीत सिंह के खिलाफ थाना मोगा-2 में दर्ज मुकदमा नंबर 17 जो कि धारा 302,34,188 आईपीसी के तहत पिछले 18 फरवरी 2021 को दर्ज किया गया था और वह फरीदकोट जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार जब जिला मोगा के पुलिसकर्मी जसलवप्रीत सिंह, कैदी हरमन सिंह भाऊ सहित 2 अन्य कैदियों को फरीदकोट जेल से सरकारी बस में अदालत मोगा में पेशी देने के लिए ले जा रहे थे, तो जब बस जिले के गांव चंदबाजा में पहुंची। इस दौरान किसी बात को लेकर इनमें तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद तीनों ने मिलकर बस में कैदी जसलवप्रीत सिंह को पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल जसलवप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले फरीदकोट जेल में कैदी सुखदेव सिंह की भी पिटाई की थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Kamini