पैसों के लेन-देन पर खूनी विवाद, चली गोलियां, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 12:52 AM (IST)

बटाला (साहिल): बटाला के गांव गोखूवाल में आज देर शाम गोली चलने से एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिली है। इस संबंध में जुटाई गई जानकारी के अनुसार राजिंदर सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी न्यू दशमेश एवेन्यू अमृतसर को गांव गोखूवाल के एक व्यक्ति से पैसे लेने थे।

जब उक्त व्यक्ति अमृतसर से पैसे लेने के लिए बटाला के गांव गोखूवाल में संबंधित व्यक्ति के पास पहुंचा तो पैसों के लेन देन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिस पर संबंधित व्यक्ति, जो गोखूवाल का रहने वाला है, ने अपनी लाइसैंसी राइफल से राजिंदर सिंह पर गोली चला दी। जिससे राजिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रैफर कर दिया है। उधर, सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News