Board Exam 2024: पंजाब बोर्ड 5वीं कक्षा की परीक्षाएं इस तारीख से होगी शुरू, जारी किए गए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 09:40 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 5वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं सुबह के सैशन में आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः EarthQuake: पंजाब में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

बोर्ड द्वारा 2 और 3 मार्च को प्रश्न पत्र और केंद्र सुपरिंटैंडैंट के पैकेट सभी में वितरित किए जाएंगे। परीक्षाओं के सही आयोजन के लिए बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एलीमैंट्री शिक्षा को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा क्रन्द्रों में निगरान की ड्यूटी के लिए परीक्षार्थियों की गिनती के अनुसार जरूरी स्टाफ क्लस्टर / सेंटर हेड टीचर के अंतर्गत आते सरकारी/एडेड /एफिलिएटिड/एसोसिएट स्कूलों में ट्राइएंगल विधि के अनुसार नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः तो आइए जानें कैसा रहने वाला है आज आपका दिन और कौन सा उपाय है बेहतर

हरेक सैंटर हैड टीचर के अंतर्गत आते 5वीं कक्षा से संबंधित स्कूलों की सूची संबंधित सैंटर हैड टीचर को उपलब्ध करवाई जाएगी और एक कॉपी सहायक सचिव को भी भेजी जाएगी। परीक्षा खत्म होने के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग, ड्यूटी देने वाले इनविजीलेटर स्टाफ से करवा कर विषय के अंक सेंटर हैड टीचर द्वारा ऑनलाइन वैब एप्लीकेशन फॉर मार्किंग स्कूल लॉगइन मार्किंग एप पर उसी दिन अपलोड किए जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के अंक अपलोड करने के उपरांत यह पुस्तिकाएं सैंटर हैड टीचर स्तर पर स्टोर की जाएगी।

ये हैं बोर्ड के दिशा निर्देश

  • पंजाब सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।
  • ऐसे प्रबंध किए जाएं कि वॉशरूम में एक से अधिक परीक्षार्थी न जाएं।
  • ट्रांसपेरेंट बोतल में परीक्षार्थी को पानी लेकर आने की अनुमति दी जाए।
  • परीक्षार्थी अपनी कोई भी चीज वस्तु किसी अन्य के साथ शेयर न करें। 
  • 5वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च 2024 के लिए सैल्फ परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 

Content Writer

Vatika