बोर्ड परीक्षाओं के बीच अध्यापकों के लिए नई 'सिरदर्दी', 15 मार्च तक...

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 06:18 PM (IST)

लुधियाना : राज्यभर के सभी स्कूलों में इस समय बोर्ड परीक्षाओं, घरेलू परीक्षाओं और बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का कार्य जोरों पर है। इसी दौरान एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब ने शिक्षकों के लिए विभिन्न स्तरों पर ओरिएंटेशन सैमीनार आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं। कई अध्यापकों का मानना है कि विभाग और एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा जारी किए जाने वाले सैमीनारों के आदेशों से स्कूलों की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, क्योंकि कई स्कूलों में तो बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं जबकि कइयों में घरेलू एग्जाम के साथ कई अध्यापकों की ड्यूटियां भी पेपर चैकिंग के लिए आ रही हैं। ऐसे में अध्यापक सैमीनार कैसे लगा पाएंगे।

जानकारी के मुताबिक एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब के निर्देशानुसार ‘मिशन समर्थ 3.0’ के तहत प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों के लिए ब्लॉक और जिला स्तरीय ओरिएंटेशन सैमीनार आयोजित किए जाएंगे जो 4 से 15 मार्च तक चलेंगे जिनमें विभिन्न जिलों से चयनित ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बी.आर.पी.) और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के लिए 2 दिवसीय जिला स्तरीय ओरिएंटेशन 4 और 5 मार्च को होगा, जबकि प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों के लिए एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय ओरिएंटेशन 6 से 15 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। इन सैमीनारों में प्राइमरी स्तर के 912 और अपर प्राइमरी स्तर के 684 ब्लॉक रिसोर्स पर्सन तथा तीसरी से 8वीं कक्षा तक के शिक्षकों को विषयवार प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं विभिन्न शिक्षकों का कहना है कि इस सैमीनार कार्यक्रम के चलते शिक्षकों को परीक्षा संचालन और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में कठिनाई हो सकती है। शिक्षकों का मानना है कि मौजूदा परीक्षा अवधि में इस प्रकार की अतिरिक्त ट्रेनिंग से कार्यभार बढ़ेगा और स्कूलों की सामान्य व्यवस्था प्रभावित होगी। शिक्षकों के अनुसार अधिकतर स्कूल स्टाफ बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी अथवा मार्किंग पर तैनात है ऐसे में जो अध्यापक स्कूलों में बचे हैं वह अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित करने, पेपर चैक करने और रिजल्ट तैयार करने में व्यस्त हैं। इस दौरान इन सैमीनारों का आयोजन शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News