Punjab : भाखड़ा नहर में डूबे 16 वर्षीय युवक का शव बरामद, परिवार का हाल-बेहाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 05:55 PM (IST)

समाना  : एक सप्ताह पहले संदिग्धावस्था में भाखड़ा में डूबे 16 वर्षीय युवक का शव भाखड़ा की खनोरी हैड से बरामद होने पर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल समाना लाया गया। मवीकलां पुलिस इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर साहिब सिंह में बताया कि मृतक वंश (16) पुत्र वीरपाल सिंह निवासी लुधियाना द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार वंश अपने मित्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव धनेठा के पास आया हुआ था। 28 फरवरी को वह अपने मित्र राजेंद्र व उसके आधा दर्जन मित्रों के साथ गांव धनेठा से गुजरती भाखड़ा नहर पर सैर करने चला गया जहां उसके मित्र नहर में नहाने लगे। मित्रों के अनुसार नहा कर बाहर आने के बाद तैरना न जानने के बावजूद नहर के बाहर खड़े वंश ने भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। मित्रों द्वारा कोशिश के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका तथा वह भाखड़ा नहर के तेज बहाव में भाखड़ा बहकर डूब गया।

यह भी पढ़ें-  रातों-रात Crorepati बनी पंजाब की महिला, एक झटके में पलटी किस्मत (Watch Video)

सूचना मिलने पर समाना पहुंचे मृतक के पिता द्वारा पुलिस अधिकारियों समक्ष पुत्र की मौत पर शंका जताए जाने पर पुलिस ने सिविल अस्पताल के तीन डॉक्टरों के पैनल से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और विसरा जांच हेतु लैब भेज दिया गया। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने धारा 174 तहत कार्यवाई कर पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- CM मान का 'मिशन रोजगार', इन विभागों में उम्मीदवारों को बांटे नियुक्ति पत्र


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News