Injection के साथ लहूलुहान मिला युवक का श''व, इलाके में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 05:07 PM (IST)

बठिंडा (परमिंदर): चिट्टे के टीके के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय परस राम नगर गली नंबर-1 के मुख्य चौक पर उक्त व्यक्ति लहू-लूहान हालत में सड़क पर पड़ा था, जबकि उसके पास एक सिरिंज पड़ी थी। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार गौतम गोयल मौके पर पहुंच गए। टीम ने गंभीर हालत में पड़े व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और इलाज शुरू कर दिया।

इस दौरान उसने बताया कि उसके शरीर पर एक जख्म था, जिसमें उसने चिट्टे का टीका लगाया था। इस कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अरुण बिंदी (45) निवासी परस राम नगर के रूप में हुई है। सहारा जन सेवा टीम ने मृतक के वारिसों को सूचित कर दिया है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News