सऊदी अरब से आई तीन बहनों के इकलौते भाई की लाश, गहरे सदमें में परिवार

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 06:11 PM (IST)

गुरदासपुर: गांव लंगरवाल में उस समय माहौल गमगीन हो गया जब साउदी अरब से निशान सिंह की लाश उसके गांव पहुंची। जानकारी के अनुसार निशान सिंह सऊदी अरब में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था और काम के दौरान ही केमिकल वाला सीमेंट उस पर गिरने के कारण वह गंभीर रूप में घ्याल हो गया, जिसके बाद उसको अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

इलाज के दौरान ही निशान सिंह ने 7 अप्रैल को दम तोड़ दिया। परिवार के मुताबिक विदेश मंत्री और किसी भी ओर नेता की ओर से उनकी मदद नहीं की गई। मृतक की बहन ने बताया कि हेल्पिंग हैपलैस संस्था की वजह से ही उनको अपने भाई का चेहरा देखने को नसीब हुआ है। जिनके सदका ही निशान सिंह की लाश अमृतसर एयरपोर्ट के बाद उसके गांव लाई गई। यहां बता दें कि निशान सिंह तीन बहनों का अकेला भाई था, जिसकी लाश को देखते ही पूरा परिवार गहरे सदमें में है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

यहां यह भी बता दें कि निशान सिंह तीन साल पहले ही साउदी अरब गया था और अब वह अगले महीने ही भारत वापस आ रहा था, परन्तु उसकी अचानक हुई मौत ने परिवार की खुशियों को ग्रहण लगा दिया।

Vaneet