पंजाब के इस शहर में देह व्यापार के धंधे ने फिर पसारे पैर

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 12:28 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): मलोट शहर में देह व्यापार के धंधे ने फिर से पैर पसार लिए हैं। कुछ समय पहले पुलिस ने छापेमारी दौरान कई अड्डों का पर्दाफाश किया था परन्तु अब फिर इन सभी अड्डों के संचालक अपना काम जोरों-शोरों से कर रहे हैं जिस कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक नेताओं ने सीनियर पुलिस अधिकारियों से इस गैर कानूनी धंधे पर अंकुश लगाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि शहर के एक छोटे मैरिज पैलेस नजदीक घनी आबादी वाले हिस्से में एक घर में यह धंधा जोरों से चल रहा है।

इस धंधे ने समाज के हर वर्ग को किस हद तक प्रभावित किया है इसकी मिसाल कुछ समय पहले पुलिस की तरफ से छापेमारी दौरान मिली थी जब इस अड्डे पर देह व्यापार के धंधे में फंसी युवतियां के अलावा 10वीं क्लास में पढ़ता एक विद्यार्थी पुलिस के काबू आ गया था परन्तु थोड़े समय बाद ही इन अड्डे की संचालकों ने अपना काला कारोबार ओर बड़े स्तर पर चला लिया शहर के बाहरी भागों में चल रहे पुराने अड्डों के अलावा होटलों में भी यह धंधा चल रहा है जहां फोन पर यह सुविधा मिलती है। गत समय दौरान एक होटल में छापेमारी दौरान काबू की लड़कियों में से ज्यादातर स्कूलों और कालेजों की थीं जिनकी उम्र और भविष्य को ध्यान में रखते हुए बुद्धिजीवी वर्ग ने इनको कार्रवाई से बचाया था। बसपा के अनोख सिंह, गुरदीप सिंह खालसा सहित अन्य नेताओं ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि शहर में देह व्यापार के धंधे को पूर्ण तौर पर बंद करवाया जाए।
 

Punjab Kesari