बॉडी बिल्डर घुम्मन की अंतिम अरदास आज, कई नामी हस्तियां होंगी शामिल
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 11:10 AM (IST)
पंजाब डेस्क : देशभर में खूब नाम कमाने वाले बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का भोग एवं अंतिम अरदास आज की जाएगी। बता दें कि जालंधर के मॉडल हाउस के गुरुद्वारा साहिब में अंतिम अरदास होगी। इसे लेकर परिवार द्वारा फेसबुक पर जानकारी दी गई है। इस मौके पर परिवार के सदस्यों सहित कई नामी हस्तियां आएंगी और घुम्मन को श्रद्धांजलि देंगी।
गौरतलब है कि 9 अक्टूबर को वरिंदर सिंह घुम्मन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके परिवार ने आरोप लगाए थे कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से घुम्मन की मौत हुई है। परिवार द्वारा लगातार इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

