बालीवुड कलाकार मुकेश ऋषि पहुंचे गुरु नगरी, बतौर निर्माता नई पारी की शुरूआत

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 11:35 PM (IST)

अमृतसर (सागर) : बालीवुड कलाकार व अपनी अदाकारी की धमाक जमा चुके अभिनेता मुकेश ऋषि बतौर निर्माता पंजाबी फिल्म "निडर के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में के जरिए मुकेश ऋषि का बेटा राघव ऋषि भी अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करेंगे। 12 मई को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के प्रचार के लिए शहर पहुंची फिल्म की टीम ने मीडिया से बातचीत करते अपने कई तजुर्बे व अनुभव सांझे किए। इस मौके मुकेश ऋषि बताया कि इस फिल्म में राघव ऋषि के साथ अदाकारा कुलनूर बराड़ बतौर हीरोइन नजर आएगी। 

फिल्म में बिंदू दारा सिंह, सरदार सोही, सविंद्र माहल, विकरमजीत विर्क, मनिन्दर कैली, युवराज औलख, पाली मांगट, मलकीत चोई, मिंटू कापा समेत कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म की कहानी की दर्शकों को खूब पसंद आएगी। इसका संगीत गुरमीत सिंह और सनी इंद्र ने तैयार किया है। दलेर महन्दी, फिरोज खान, नवराज हंस, असीस कौर समेत कई नामी गायकों ने इस फिल्म के लिए गीत गाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News