पहलगाम हमले के 5 दिन बाद विवादों में घिरी बालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, जानें मामला
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 07:12 PM (IST)

पंजाब डैस्क : बालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर विवादों में घिर गई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन के साथ तस्वीरों को लेकर करीना कपूर सवालों के घेरे में घिर गई है। क्योंकि एक तरफ जहां पहलगाम हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है वहीं हमले के 5 दिनों के बाद करीना कपूर की पाकिस्तानी डिजाइनर फऱाज मनन के साथ तस्वीरों से बवाल मच गया है। दरअसल इन तस्वीरों के वायरल होते ही लोग भड़क गए हैं और करीना कपूर पर जमकर गुस्सा निकाला है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो करीना कपूर को गद्दार तक बताया है।
हैरानी की बात यह है कि करीना पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पांच दिन बाद ही पाकिस्तानी डिजाइनर और दोस्त फराज मनन के साथ मुलाकात करती नजर आईं है, जिसके बाद पूरे देशवासियों में करीना कपूर के प्रति गुस्सा पनप गया है। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में हथियारबंद आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया और वहां पर करीब 27 लोगों की गोलियां मांर कर हत्या कर दी थी। हालांकि करीना ने पहलगाम शहीदों के लिए किया एक पोस्ट भी किया था, पर पांच दिन बाद ही वह पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन संग पोज देती दिखीं। दोनों ने साथ में डिनर भी किया। पहलगाम हमले के ताजा जख्म पर करीना की इन तस्वीरों ने नमक छिड़कने का काम किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स करीना पर बुरी तरह भड़के हुए हैं।