बॉलीवुड सितारों की लग्जरी जिंदगी, इन स्टार्स के पास हैं अपने जेट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 01:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बॉलीवुड सितारों की लग्जरी लाइफस्टाइल का एक बड़ा पहलू है जिनके पास सिर्फ बाइक या कार नहीं बल्कि अपने खुद प्राइवेट जेट भी हैं। ये सितारे न केवल फिल्मों में बल्कि अपनी भव्य जीवनशैली के लिए भी चर्चा में रहते हैं। अक्सर ये सितारे बिना किसी को खबर दिए चुपचाप अपने निजी जेट से विदेश की यात्रा कर लेते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जिनके पास हैं अपने खुद के प्राइवेट जेट:
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से माधुरी दीक्षित ने अपने अभिनय और डांस से एक खास मुकाम बनाया है। अपनी बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए मशहूर माधुरी के पास अपना प्राइवेट जेट है, जिससे वह जब चाहें अपने परिवार सहित दुनिया की यात्रा करती हैं।
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जिनकी शख्सियत और अभिनय ने भारतीय सिनेमा को एक नया आयाम दिया है, उनके पास भी एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये बताई जाती है। अपने सादे जीवन के बावजूद बिग बी का ये लग्जरी वाहन उनकी भव्य लाइफस्टाइल का हिस्सा है।
अजय देवगन
अजय देवगन के पास भी एक निजी विमान है जिससे वह अक्सर देश-विदेश की यात्रा करते हैं। अजय देवगन अक्सर अपनी फिल्म की शूटिंग और पारिवारिक यात्राओं के लिए इस विमान का उपयोग करते हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार, जो बॉलीवुड के बिंदास और मेहनती अभिनेता हैं, अक्सर विदेश में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते देखे जाते हैं। हालांकि उन्होंने प्राइवेट जेट के बारे में कभी पुष्टि नहीं की, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इसे लेकर कयास लगाती रहती है।
शाहरुख खान
‘किंग खान’ शाहरुख खान अपने फैंस के लिए हमेशा एक्साइटिंग रहते हैं। दुबई में उनका शानदार विला है और वह वहां शूटिंग के लिए जाते रहते हैं। ऐसे में शाहरुख अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करके आरामदायक और जल्दी यात्रा करते हैं।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा देश-विगेश में अपना नाम कमा चुकी है। एक्ट्रेस के पास खुद का जेट है, जो काफी महंगा और स्टाइलिश है जिसका इस्तेमाल वह अक्सर अपनी निजी और पेशेवर यात्राओं के लिए करती हैं। उनके पति निक जोनास भी स्टार सेलेब्रिटी हैं।
सैफ अली खान
सैफ अली खान रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एक्टर सैफ अली खान ेक पास भी खुद का प्राइवेट जेट है उन्होंने 2010 में इस खरीदा था।
दिलजीत दोसांझ
एक्टर व पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ देश विदेश में घूसते हैं। पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर में दिलजीत दोसांझ का नाम शामिल है। उन्होंने अपना प्राइवेट जेट ले रखा है। कई बार उनके ट्रिप पर उसकी झलक दिखती है।
सलमान खान
सलमान खान को बॉलीवुड का भाई जान कहा जाता है। उनके पास भी अपना प्राइवेट जेट है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी छुट्टियों को एंजाय करने में करते हैं।
इन सितारे के पास भी हैं निजी विमान
बता दें कि सिर्फ ये सितारे ही नहीं बॉलीवुड के ऐसे कई और स्टार्स भी हैं जो अपने प्राइवेट जेट का ही इस्तेमाल करते हैं। इनके अलावा अनिल कपूर, प्रभाष, सनी लियोनी और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पास भी अपने खुद के प्राइवेट जेट होने की खबरें आती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here