Elante Mall में बम की सूचना! मौके पर मची भगदड़... खाली करवाया मॉल

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:37 PM (IST)

पंजाब डेस्क : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। चंडीगढ़ में भी बम से उड़ाने की सूचना से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के एलांते मॉल को बम से उड़ाने की सूचनी मिली है। इसके तुरन्त बाद भगदड़ मच गई और मौके पर मॉल को खाली करवाया गया। 

सूचना मिलते ही मौके पर मॉल में बम डिटेक्शन टीम और सीनियर अधिकारी पहुंचे। मॉल खाली करवाने के बाद वहां पर सर्च अभियान चलाया गया, जिस दौरान पुलिस ने मौके पर बम जैसी संदिग्ध वस्तु बरामद की। इसके बाद पुलिस ने इस वस्तु को मौके पर बाहर निकालकर कहा कि ये एक मॉक ड्रिल है। दर अरअसल, पुलिस द्वारा एलांते मॉल में ये एक मॉक ड्रिल की गई थी, क्योंकि कुछ समय कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। 

आपको बता दें  कि, आज सुबह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की बड़ी खबर सामने आई। हाईकोर्ट को एक ईमेल के जरिए धमकी दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। इसके बाद हाईकोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों को खाली कराया गया। ऐसे में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। वहीं गत दिन लुधियाना के डीसी कार्यालय को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News