School में मिला बम, पंजाब पुलिस पर गिरी गाज, सामने आया चौंकाने वाला सच

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 06:45 PM (IST)

पटियाला: पटियाला के माइलस्टोन स्मार्ट स्कूल में बम मिलने से सनसनी फैल गई है, लेकिन यह बम नकली था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटियाला के त्रिपड़ी इलाके में आते एक निजी माइलस्टोन स्मार्ट स्कूल में एक छात्र का पिता एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक शिक्षक से बातचीत करता है, जब शिक्षक ने उसे जवाब देता है, तो वह गुस्से में आ जाता है और स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी देता है। उक्त व्यक्ति न सिर्फ धमकी देता है बल्कि स्कूल में नकली बम भी फेंक देता है। पहली बार उक्त व्यक्ति ने 18 अगस्त को नकली बम फेंका था, जो असली लग रहा था, जिसके लिए पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था, लेकिन ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहीं और उसके बाद ही खालिस्तानी पत्र भी आए, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

यहीं बस नहीं स्कूल से कुल 3 नकली बम बरामद किए गए। पुलिस ने अब इस मामले में सनकी शख्स जगमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस शख्स की बेटी इसी स्कूल में पढ़ती है, जब उसने बच्चों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में स्कूल टीचर से दोस्ती करने की कोशिश की तो उसने उसे ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद उस शख्स ने बदला लेने के लिए यह सब किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Editor

Neetu Bala