जालंधर,अमृतसर के बाद अब इस जिले के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 11:15 AM (IST)
पटियाला (बलजिंदर): पटियाला के कई स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी और एहतियातन सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।
फिलहाल यह ई-मेल कहां से भेजी गई और धमकी किसने दी, इसकी जांच की जा रही है। धमकी के बाद स्कूलों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, ई-मेल में दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक स्कूलों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अमृतसर और जालंधर के कई स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी, जिसके बाद बच्चों को अचानक छुट्टी देनी पड़ी थी।

