शौचालय की खुदाई के दौरान जिंदा बम बरामद

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 12:50 PM (IST)

गुरदासपुर/बमियाल(विनोद,मुनीष):बमियाल  बार्डर की डिंडा पोस्ट से कुछ दूरी पर स्थित कोटली जवाहर गांव के एक घर में शौचालय की खुदाई दौरान जिंदा बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस संबंधी आप्रेशन एस.पी. (डी.) हेमपुष्प ने बताया कि उनकी एक चौंकी बमियाल में है। वहां पर जतिन्द्र सिंह पुत्र दरवारी लाल निवासी कोटली जवाहर गांव ने सूचित किया कि वह अपने घर में शौचालय हेतु गटर की खुदाई करवा रहा था। इस दौरान उन्हें एक लोहे का बड़ा खोल मिला। जब उन्होंने मिट्टी की खुदाई कर उसे बाहर निकाला तो वह एक जिंदा बम था।

 

उन्होंने इसकी सूचना तुरंत बमियाल पुलिस चौंकी को दी। वह नरोट जैमल सिंह के थाना प्रभारी प्रीतम सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। जांच दौरान पाया कि बम पर (वर्ष-1965) का मार्का लगा हुआ है। यह बम जमीन में गिरने के लिए शायद मिट्टी में दब गया था,  जोकि आज खुदाई दौरान मिला है। वहीं उन्होंने बताया कि इस बम को किसी भी प्रकार की आंतकी गतिविधियों के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। बम एक तो मिट्टी में दबा हुआ ता दूसरा उस पर (वर्ष-1965) का मार्का लगा हुआ है। एस.पी.(डी.) हेमपुष्प ने बताया कि बम को डिफ्यूज करने हेतु उनकी ओर से जिला पठानकोट के सैन्य अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।  

swetha