11वीं व 12वीं इतिहास की किताब चैप्टर वाइज होगी तैयार : सोनी

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 09:06 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): पंजाब के सरकारी स्कूलों में 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को इतिहास विषय से संबंधित अध्ययन सामग्री 15 दिन में चैप्टर वाइज मुहैया करवानी शुरू कर दी जाएगी। यहां पंजाब भवन में स्कूल शिक्षा संबंधी कैबिनेट मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में बोर्ड अधिकारियों और इतिहास की किताब तैयार करने के लिए डा. किरपाल सिंह के नेतृत्व वाली समिति की बैठक हुई। इसमें समिति के सदस्य डा. जे.एस. ग्रेवाल, डा. प्रिथीपाल सिंह कपूर, डा. इन्दु बांगा, डा. बलवंत सिंह ढिल्लों और इन्द्रजीत सिंह गोगोआनी के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव कृष्ण कुमार, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया, डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा कम वाइस चेयरमैन प्रशांत गोयल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मीटिंग में सांझे रूप में फैसला लिया कि 11वीं और 12वीं इतिहास की किताब चैप्टर वाइज तैयार होगी। यह चैप्टर साथ के साथ बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा और पूरी किताब दिसम्बर माह तक तैयार करके छाप दी जाएगी। सोनी ने समिति को हर तरह की सहायता देने का भी भरोसा दिया जिससे किताब का काम निश्चित समय में पूरा हो सके।

Anjna