स्वर्ण गाइड ने टीचर एलिजीबिलिटी टैस्ट के लिए विद्यक दूत-सक्सैस मास्टर पुस्तक की तैयार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 09:21 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): स्वर्ण गाइड की तरफ से 31 दिसम्बर 2017 को होने जा रहे पंजाब टीचर एलिजीबिलिटी टैस्ट को ध्यान में रखते हुए विद्यक दूत-सक्सैस मास्टर पुस्तक तैयार की है, जिसकी मार्कीट में भारी डिमांड है। पवन गुप्ता ने बताया कि स्वर्ण गाइड पिछले 47 सालों से प्रकाशित हो रही है, जिसको पढ़ कर अनेकों विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि टीचर एलिजीबिलिटी टैस्ट के लिए तैयार पुस्तक को अनुभवी व प्रसिद्ध लेखकों ने तैयार किया है। इसमें 5 हजार से अधिक प्रश्र व 3 मॉडल गैस पेपर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक (पी.एस.टी.ई.टी.) टैस्ट पेपर-1 और पेपर-2 के सभी विषयों के लिए अंग्रेजी और पंजाबी में उपलब्ध है।