अब मोबाइल एप्प के जरिए करा सकेंगे पौधे की बुकिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 06:28 PM (IST)

चंडीगढ़: राज्य में वनावरण में वृद्धि के लक्ष्य के साथ पंजाब सरकार ने आज एक स्मार्टफोन एप्प की शुरुआत की। इसके जरिए लोग नि: शुल्क पौधे ऑर्डर कर सकेंगे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ‘आई हरियाली’ एप्प को एप्प स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।           

अधिकारी ने बताया कि हरेक उपयोगकर्ता अपनी निकटवर्ती सरकारी नर्सरी से अपनी पसंद के अधिकतम 25 पौधे बुक करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि बुकिंग होने के बाद नर्सरी के संबंधित कर्मचारी या वन के गार्ड का नंबर इस एप्प के उपयोगकर्ता से साझा किया जाएगा। इसका लक्ष्य लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करना है।      


 

Vaneet