भारत-पाक के बीच तनाव से दहशत के साए में सीमावर्ती गांवों के लोग

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2019 - 01:12 PM (IST)

गुरदासपुरःभारत-पाकिस्तान बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के कारण सीमावर्ती इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हाल है डेरा बाबा नानक में रावी दरिया के  पास स्थित गांव घनिए के बेट इलाके का। यहां कोई स्थायी पुल नहीं है।

इस कारण लोगों ने कुछ समय  पहले ही यहां पलटून पुल का निर्माण  करवाया,ताकि उन्हें मुसीबत के समय एक स्थान से दूसरे पर जाने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़ा। पर भारत-पाक के बीच पनपे तनाव के कारण यहां के लोग खौफ में हैं ।कईयों ने तो  अपने परिवार वालों को अपने रिश्तेदारों के पास भेज दिया है। पर खुद खेती तथा पशुओं के कारण वहीं रूके हुए हैं। चाहे उक्त इलाके में पुलिस और बी.एस.एफ. की गश्त बढ़ गई पर फिर भी लोगों में  दहशत का माहौल है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News