बार्डर रेंज पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, 4 जिलों में सर्च ऑप्रेशन के दौरान 48 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 11:40 AM (IST)

अमृतसर : पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव के निर्देश पर शराब माफिया के खिलाफ एक बड़ा सर्च अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप बरामद की गई है। कार्रवाई में अमृतसर बॉर्डर रेंज के चार जिलों के बीच 48 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 4 किलो गांजा, 12.69 लाख मिलीलीटर शराब, 63,450 लीटर लाहन व 51 हजार रुपए ड्रग मनी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें : बच्ची के सिर के ऊपर से गुजरा टायर, मां के सामने बेटी का सिर हुआ दो फाड़

इस संबंध में जानकारी देते हुए अमृतसर बॉर्डर रेंज के नवनियुक्त डी.आई.जी. राकेश कौशल ने बताया कि अमृतसर बॉर्डर रेंज के चार पुलिस जिलों जिसमें अमृतसर और देहाती पुलिस जिला बटाला, गुरदासपुर और पठानकोट शामिल है। इन चार जिलों में 1200 पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों ने भाग लिया। 

यह भी पढ़ें : पंजाब में अकाली दल के अलावा इस पार्टी से हो सकता है BJP का समझौता, गुप्त बैठकें जारी

उन्होंने बताया कि अमृतसर देहाती से 19 बटाला से 16, गुरदासपुर से 9 और पठानकोट से 4 लोगों को गिरफ्तार किया। तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए दरिया के बीच नाव का भी पुलिस को इस्तेमाल करना पड़ा। इसके अलावा जमीन में दबाई हुई शराब को निकाला गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 

News Editor

Kalash