लैमन सोडे की बोतल में मिली मक्खियां, ग्राहकों ने जताया रोष

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 06:05 PM (IST)

रूपनगर(विजय): रेहडिय़ों पर अशुद्ध खानपान संबंधी वस्तुओं की बिक्री संबंधी सख्त मनाही के बावजूद ग्राहकों को मिल रही दूषित चीजें किसी बड़े जोखिम को परिणाम दे सकती हैं। आज इसी तरह की ताजी घटना उस समय सामने आई जब गांव गुन्नो माजरा के दो युवकों ने शहर में एक रेहड़ी से दो लैमन सोडा की बोतल खरीदी। जिनमें मरी हुई मक्खियां मौजूद थी। 

जानकारी देते हुए युवक सुखदीप सिंह व अन्य ने बताया कि लैमन की बोतल में मक्खियां पाए जाने पर उन्होंने रेहड़ी वाले से काफी बहस की व सोडा सप्लाई करने वाले सप्लायर की जानकारी मांगी। जिसके बाद संबंधित सप्लायर के फोन नंबर पर उन्होंने उक्त घटना संबंधी पूछताछ की कि कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस संबंध में युवकों ने जिला स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि स्वास्थ्य विभाग में दूषित तरीके से बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए और रेहडिय़ों पर बेचे जा रही चीजों की चैकिंग सुनिश्चित बनाई जाए। 

Punjab Kesari