शहर के मशहूर नाइट क्लब में जबरदस्त हंगामा... बिल पूछने पर बाउंसरों ने कर दिया Attack

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 02:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शहर के एक मशहूर नाइट क्लब में जबरदस्त हंगामा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, जीरकपुर के में एक नाइट क्लब में ड्रिंक के बिल पर बवाल मच गया। जिसके बाद मौके पर बाउंसरों ने एक व्यक्ति से मारपीट की जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते पुलिस पार्टी तुरन्त मौके पर पहुंच गई।

पीड़ित व्यक्ति रणजीत सिंह निवासी नाभा (पटियाला) ने बताया कि शनिवार की रात करीब 1 बजे वह नाइट क्लब में गया था और उसके साथ 2 दोस्त भी थे। इस दौरान शराब की कीमत को लेकर बवाल हो गया। क्लब में शराब की कीमत बढ़ा कर दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि, शराब बोतल बाहर मार्केट में 1500 से 2000 रुपए के बीच आती है, लेकिने क्लब के बिल में इसे 10 हजार के करीब जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि, ड्रिंक के साथ उन्होंने सिर्फ स्नैक्स और सोडे की बोतल ही मंगवाई थी। 

पीड़ित ने बताया कि, जब उन्होंने इस पर सवाल खड़े किए तो बाउंसरों द्वारा मारपीट की गई ‌और उन्हें गालियां भी दी गई। यही नहीं इस दौरान मौके पर उनसे जबरदस्ती पैसे वसूल किए गए और तो और उन्हें बाहर भी नहीं जाने दिया जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि, बड़ी मुश्किल से उन्होंने 112 नंबर पर फोन किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें क्लब से बाहर निकाला और 2 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। 

इस घटना के बाद इलाका निवासियों ने कई सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि, आखिर इन क्लबों को पूरी रात चलाने की अनुमति किसने दी है। यही नहीं शिकातयों के बावजूद कार्रवाई भी नहीं हो रही है।  वहीं पुलिस कहना है कि पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News