आतंकियों को असला सप्लाई करने वाले बॉक्सर ग्रुप का मैंबर बहादर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 09:04 AM (IST)

रूपनगर (विजय): पुलिस ने सुखविन्द्र सिंह उर्फ सोनी (बॉक्सर ग्रुप) गैंग के भगौड़े मैंबर बहादर सिंह को असले व नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि बाक्सर ग्रुप आतंकियों को असला सप्लाई करता है। 

एस.पी. बलविन्द्र सिंह रंधावा ने बताया कि 28 नवम्बर को भट्ठा साहिब चौक में नाकाबंदी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बहादर सिंह निवासी लखनौर (कुराली, एस.ए.एस. नगर) बाहरी राज्य से नशीला पदार्थ लाकर बेचता है और वह इस वक्त बोलैरो गाड़ी में अवैध असला व नशीले पदार्थों सहित रूपनगर में घूम रहा है। इस सूचना पर सी.आई.ए.-1 रूपनगर की पुलिस ने पटवारखाना चौक रूपनगर में नाकाबंदी करके उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि बहादर सिंह लड़ाई-झगड़े के मामले में रूपनगर जेल में कैद था। उस समय निशांत शर्मा प्रधान शिवसेना भी रूपनगर जेल में था तो आरोपी बहादर सिंह ने 24 सितम्बर, 2018 को उस पर हमला कर दिया था। इस कारण बहादर सिंह पर मामला दर्ज कर उसे पटियाला जेल भेज दिया गया था और यहां से वह 6 जुलाई, 2019 को बाहर आया था।

Vatika