रात से गायब हुए नौजवान की सुबह पार्क में मिली लाश

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): रामदरबार फेज-1 में रहने वाले एक नौजवान की रविवार सुबह इलाके के ही बस स्टेंड के पास मौजूद पार्क में लाश मिलने से अफरा-तफरी मच गई। पार्क में सैर करने आए लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी और नौजवान को जी.एम.सी.एच.-32 पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृतक ऐलान दिया। मृतक की पहचान रामदरबार फेज-1 में रहने वाले 26 वर्षीय अजय के रूप में हुई है, वह सेक्टर-8 के एक मशहूर सेलून में काम करता था और यहां परिवार के साथ रह रहा था। पुलिस ने लाश का कोरोना टेस्ट करवाकर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लाश रखवा दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।

अजय यहां परिवार के साथ रहता था। रोज जैसे वह शनिवार सुबह भी चंडीगढ़ सेक्टर-8 स्थित सैलून में काम करने गया था। परिवार के अनुसार अजय काम के बाद रात 8:30 बजे घर के बाहर गाड़ी खड़ी करके फोन पर सेक्टर-18 में किसी काम के लिए जाने की बात करता घर में किसी को मिले बिना बाहर से ही चला गया लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं आया तो परिवार को चिंता होने लगी। रविवार सुबह उन्होने अजय की तलाश शुरु की थी कि पता चला कि उनका पुत्र रामदरबार बस स्टेंड को पास मौजूद पार्क में बेहोशी की हालत में पड़ा है। उसको पार्क में सैर करने आए लोग जी.एम.सी.एच.-32 ले गए। परिवार के अस्पताल पहुंचते ही पता चला कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। परिवार को शक है कि किसी ने उनके बेटे को कुछ खिलाकर उसकी हत्या की है। 


 

Mohit